परिवहन अधिकारी बहराइच सरकार के मंसूबों पर फेर रहे पानी
परिवहन अधिकारी बहराइच सरकार के मंसूबों पर फेर रहे पानी
मछियाही धरसवा मार्ग का हाल खस्ताहाल , सड़क बुरी तरीके से उजड़ गई
परिवहन अधिकारी इन ट्रालियों पर क्यों दे नहीं रहे ध्यान
रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश
चिलवरिया बहराइच | जहां एक तरफ योगी सरकार सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ बहराइच में सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रालिओं का लंबा जाम देखने को मिलेगा | ताजा मामला देखना है तो आप चिलवरिया से मछियाही धरसवा मार्ग चले आइए जहां आपको रोड पर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली सीमेंट लोडिंग के साथ रोड पर लंबे जाम के रूप में दिखाई देंगी और रोड की हालत यह है कि उसे रोड कहना ही बेमानी होगी जबकि सरकार लाखों करोड़ों खर्च कर रोड का निर्माण कराती है जिससे पब्लिक को चलने में सुविधा हो सके | अवैध रूप से चल रही यह ट्रैक्टर ट्रालियां सरकार को राजस्व का नुकसान तो कर ही रही हैं साथ में सड़कों का खस्ताहाल किए दे रही है | आखिर योगी सरकार के मंसूबों पर क्यों पानी फेर रहे हैं जनपद बहराइच के परिवहन अधिकारी किस की मिलीभगत से फर्राटा भर रही है यह ट्रैक्टर ट्रालियां | क्यों नहीं लग पा रहा है इन पर अंकुश ; आखिर कब तक चलता रहेगा सरकार के मंसूबों पर आरा | परिवहन अधिकारी कब तक अपनी आंखें मूंदे रहेंगे |
Post a Comment