Header Ads

.

आखिरी बड़े मंगलवार को परमार्थिनी सेवा समिति एवं योग साधना केंद्र हसुवापारा पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

आखिरी बड़े मंगलवार को परमार्थिनी सेवा समिति एवं योग साधना केंद्र हसुवापारा पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

बड़े मंगलवार के अवसर पर कौमी एकता एवं परस्पर सौहार्द  देखने को मिला

सब लोगों ने मिलजुल कर के एकता की मिसाल कायम किया

 रिपोर्ट शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश

पयागपुर बहराइच | पूरे भारत में जेठ महीने में हर मंगलवार को बड़े धूमधाम से हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है | हनुमान जी की जयंती के अवसर पर हिंदू श्रद्धालु प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित करते हैं और विधिवत पूजन करने के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है | इसी क्रम में आज पयागपुर विकासखंड अंतर्गत हसुआपारा गांव में परमार्थिनी सेवा समिति एवं योग साधना केंद्र पर जेठ महीने के शुक्ल पक्ष के आखिरी बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के सभी लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए आए तथा सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया तत्पश्चात पयागपुर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी भी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया तथा भगवान परशुराम की फ़ोटो भी सप्रेम भेंट किया गया |  कौमी एकता और परस्पर सौहार्द की भावना देखने को मिली | हिंदू हो या मुस्लिम हो सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |  इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में राम छबीले तिवारी संरक्षक, राम कुबेर तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, मंडल महामंत्री अजीत शुक्ला, दुखहरण पांडे, ग्राम प्रधान हसुआ पारा प्रतिनिधि शफीर सिद्दीकी, हाफिज ईशा अली , राकेश तिवारी, संजय कुमार शुक्ला, दीपक सिंह पत्रकार, शास्त्र तिवारी पत्रकार एवं भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी आदि गणमान्य लोग शामिल हुए |

No comments