Header Ads

.

महिला स्वास्थ्य कर्मी डिलीवरी के नाम पर कर रही अवैध वसूली

महिला स्वास्थ्य कर्मी डिलीवरी के नाम पर कर रही अवैध वसूली

पीड़ित ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत


 रिपोर्ट  शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश

नवाबगंज बहराइच | एक तरफ सरकार मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्वास्थ्य कर्मी है जो सरकार की  बदनामी पर उतारू है  बताया जाता है कि मैनाज पत्नी सज्जन निवासी ग्राम पंचायत बेगमपुर मजरा  मस्जिदया  थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बीते शुक्रवार अपने परिजनों संग  निकटतम स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगड़वा नवाबगंज में सुबह लगभग 10:00 बजे डिलीवरी के लिए गई थी | महिला काफी गरीब और असहाय हैं डिलीवरी तो सकुशल करवाया गया। परंतु असहाय महिला को बाहर से दवा लाने के लिए पर्चा लिख दिया गया। गरीब असहाय महिला के परिजन जैसे तैसे लोगों से मांग जांच कर दवा तो ले आए लेकिन उसका  प्रयोग भी नहीं किया गया। पीड़ित महिला के परिजन ने बताया कि यही नहीं  मौजूदा स्टाफ ने दवा को रख लिया।
मौके पर मौजूद एएनएम ने डिलीवरी होने के उपरांत जबरन ₹1000 की मांग की गरीब और असहाय महिला के परिजनों ने अपने गांव से उधार ₹1000 किसी से मांग कर महिला स्वास्थ्य कर्मी  की मांग पूरी की | 
तब जाकर प्रसूता महिला अपने घर जा पाई|   पीड़ित प्रसूता महिला का पति सज्जन प्रदेश  कमाई के लिए गया हुआ है। पीड़ित प्रसूता मैनाज के ससुर नईम अहमद ने ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी चरदा बहराइच  को प्रार्थना पत्र देकर मौके की जांच कर के पीड़ित के बयान के आधार पर वैधानिक कार्यवाही मांग की है।
इस संबंध मेंब्लाक चिकित्साप्रभारी आर एन वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौखिक रूप से जानकारी मिली है जब तक प्रार्थना पत्र नहीं मिलेगा ऐसे में हम किस पर कार्रवाई कर दें |

No comments