जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया "समाधान दिवस"
जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया "समाधान दिवस"
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्वकर्मियों के साथ थाना नानपारा पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
रिपोर्ट शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश
नानपारा बहराइच | जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा विभिन्न स्तर से प्राप्त जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश जनपद के समस्त थानों में आज दिनांक 11.06.2022 को "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। डॉ दिनेश चंद्र जिलाधिकारी बहराइच व श्री केशव कुमार चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा थाना नानपारा पर राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों को समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थानों पर व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थानों में समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।
Post a Comment