Header Ads

.

पूर्व कानूनगो की लापरवाही से लगी थी धारा 24 में गलत रिपोर्ट उजड़ा गरीब व्यक्ति का आशिया

पूर्व कानूनगो की लापरवाही से लगी थी धारा 24 में गलत रिपोर्ट उजड़ा गरीब व्यक्ति का आशियाना

  रिपोर्ट  शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश

  कैसरगंज बहराइच | जरवल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चहलार में दिनांक 7 /6/ 2022 को उप जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन द्वारा दो गरीब व्यक्तियों की आबादी की भूमि में लगा ईंट व फूस की टाटी को बलपूर्वक हटा दिया गया;  बताते चलें कि अमरेश कुमार पुत्र साधू आदि ग्राम चहलार थाना व तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच के मूल निवासी हैं जिनके द्वारा गाटा संख्या 339 का एक वाद धारा  24 के अंतर्गत  उप जिलाधिकारी महोदय कैसरगंज के न्यायालय पर दायर कर रखा था जिसमें पूर्व कानूनगो हर प्रसाद वर्मा द्वारा गाटा संख्या 339 की कच्ची पैमाइश की गई जिसमें कानूनगो द्वारा गाटा संख्या 346 आबादी की भूमि पर बिना पैमाइश किए कब्जे के लिए अपनी संस्तुति कर दी थी पूर्व कानूनगो की गलत रिपोर्ट पर धारा 24 में उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा मेड़बंदी करने का आदेश पारित कर गरीबों की आबादी की भूमि को दिनांक 7 /6/2022 को खाली भी करा दिया गया जिसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्य कर्ता द्वारा  प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा भारतीय किसान यूनियन टिकैत को दी गई जिस पर प्रदेश सचिव द्वारा संज्ञान लेते हुए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उप जिला अधिकारी कैसरगंज से अपने कार्यकर्ता की समस्या को लेकर मुलाकात की और उपर्युक्त बिंदुओं पर विशेष वार्ता की गई जिस पर उप जिला अधिकारी महोदय द्वारा नायब तहसीलदार महोदय को तलब कर पुनः पैमाइश का आदेश देते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया इस अवसर पर माधव राज यादव तहसील उपाध्यक्ष, पुत्ती लाल यादव जिला प्रवक्ता बहराइच, मुन्ना ब्लॉक उपाध्यक्ष जरवल, अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments