Header Ads

.

लैंगिक असमानता एवं यौन हिंसा की रोकथाम व जागरूकता पर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का किया गया संवेदीकरण

लैंगिक असमानता एवं यौन हिंसा की रोकथाम व जागरूकता पर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का किया गया संवेदीकरण। 

ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड दिल्ली द्वारा संचालित परियोजना सवेरा के अंतर्गत प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का लैंगिक असमानता एवं यौन हिंसा पर संवेदीकरण किया गया। सत्र के प्रारंभ में बताया गया संस्था महिलाओं के प्रति लिंग आधारित हिंसा एवं भेदभाव को कम करने हेतु एवं सेवाओं से जुड़ाव एवं उनके अधिकारों के प्रति समझ बढ़ाने हेतु सवेरा परियोजना का संचालन उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में कर रही है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य है कि लैंगिक समानता के प्रति युवाओं अभिभावकों की जागरूकता बढ़ाना समुदाय के हित धारकों की यौन हिंसा से संबंधित विषयों पर क्षमता वर्धन करना पीड़ितों को कानूनी चिकित्सीय सहायता दिलवाने एवं यौन हिंसा की रोकथाम हेतु व्यापक जन जागरूकता बढ़ाना साथ ही साथ पुरुषों व युवाओं किशोरियों एवं महिलाओं को सशक्त बनाना एवं अभिभावकों परिवार जनों तथा समुदाय के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराना है। आगे बताया गया कि भारत में लिंग आधारित हिंसा काफी अधिक है। राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण 4 के अनुसार देश में 15 से 49 वर्ष की 30 प्रतिशत महिलाएं 15 वर्ष की आयु से ही शारीरिक हिंसा सहन करती हैं। पूरे जीवन काल में 30 प्रतिशत घरेलू हिंसा एवं 6 प्रतिशत यौन हिंसा का शिकार होती रहती है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की भारत में अपराध रिपोर्ट 2017 के अनुसार प्रतिदिन देश में 92 बलात्कार के मामले दर्ज होते हैं। उनमें से 14 प्रतिशत लड़कियां 16 वर्ष से कम आयु की,15.09 प्रतिशत 16 से 18 वर्ष की, 50. 2 प्रतिशत 18 से 30 वर्ष की, 17.5 प्रतिशत 30 से 50 वर्ष आयु की होती हैं। सत्र के दौरान प्रशिक्षक संजय कुमार ने जागरूकता गीत के माध्यम से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि लिंग यौन एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु महिलाओं की आर्थिक एवं शैक्षणिक उन्नति बहुत आवश्यक है। साथ ही इस संवेदीकरण कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना भी बहुत जरूरी है संवेदीकरण में आये हुए सभी प्रधान,प्रधान प्रतिनिधियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इस मुहिम के साथ जुड़ने एवं एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु मिलकर कार्य करने के निर्णय को पसंद किया एवं सहमति दिखाई व अपनी अपनी ग्राम पंचायत में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया संवेदीकरण सत्र में ग्राम प्रधान शोभा राम वर्मा,मुजीबुर्रहमान, आशा देवी,आत्माराम,इन्द्रसेन वर्मा,आरती देवी,क्षेत्रपंचायत सदस्य सहिद अली,मो फरीद,फिरोज अहमद,इरसाद अली व अन्य लोग उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता 
विष्णुदत्त मिश्रा बहराइच उत्तर प्रदेश

No comments