मासिक धर्म के समय महिलाओं को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है आइए जानते हैं डॉ आयशा खातून से
मासिक धर्म के समय महिलाओं को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि उन्हें अपने आप को संक्रमण से भी बचाना होता है और समाज की नजरों से भी यदि गलती से भी कपड़ों पर दाग दिखाई दे गया तो बेहद शर्म महसूस होती है । किसी महिला को किसी भी वजह से शर्म महसूस हो यह भारतीय समाज में किसी को भी गवारा नहीं है फक्र की बात तो तब है जब महिला हर हालात में सिर उठाकर बेफिक्री से चले या उसके लिए सम्मान की बात है इसी बेफिक्री और सम्मान को बनाए रखने के लिए महिलाओं को इन दिनों में एक विशेष वस्तुओं का उपयोग करना पड़ता है जो उनको दाग से बचाता है और शरीर को संक्रमण से भी।इन दिनों में साफ सफाई की बहुत ज़रूरत रहती है,अगर साफ सफी नही करेंगे तो संक्रमण होने के घतरा बढ़ जाता है और खुजली होना शुरु हो जाता है। इसका उपयोग करने से एकदम बेफिक्र रहते है और सामान्य दिनों की तरह पूरे आत्मविश्वास से ज़िंदगी गुजरते हैं ।पैड जिसे सेनेटरी ब्रेस अप नाम से जाना जाता है ।
प्रोडक्ट का एजेंसी एवं स्टार्ट कर होलसेल सेनेटरी पैड डायपर लेने के लिए संपर्क करें 6388191940
Post a Comment