Header Ads

.

अतिक्रमण रोकने के संदर्भ में उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार का व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न

अतिक्रमण रोकने के संदर्भ में उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार का व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न


 रिपोर्ट.शास्त्र तिवारी 

पयागपुर  बहराइच। कस्बों में अतिक्रमण हटाने के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने थाना पयागपुर परिसर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें छोटे बड़े सभी व्यापारी मौजूद हुए। इस दौरान शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन को सभी लोगों को अवगत कराया और कहा कि कहीं भी अवैध टैक्सी स्टैंड व बस स्टैंड नहीं चलेगा। नगर पंचायत क्षेत्र में पन्नी पर भी प्रतिबंध लगेगा।इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी पयागपुर ने थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे को यह भी निर्देश दिया कि बहराइच गोंडा मार्ग पर अवैध रूप से लग रही लकड़ी टाल व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।  क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोड के किनारे जो भी अतिक्रमण हो रहा है उस पर सभी लोगों को ध्यान देने की जरूरत है अगर अतिक्रमण करना बंद नही किया तो कानूनी कार्रवाई शुरू करना पड़ेगा |  मामला तब और गर्म हो गया जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हसुआ पारा शफीर सिद्दीकी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गरीबे पहलवारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाना परिसर में पहुंचकर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से शिकायत किया कि 535 बीघे तालाब के अंदर संजू देवी पत्नी भोलेनाथ के नाम मछली पालन का पट्टा बनाया  गया है जिस तालाब को जेसीबी से गहरा खोदकर पट्टे की मानक को दरकिनार करते हुए ऊंचा बंधा बांध दिया गया है जिसके चलते बरसात के दिनों में दर्जनों गांव का पानी रुक जाएगा और कई गांव जलमग्न हो जाएंगे। भारी संख्या में ग्रामीणों ने पट्टा निरस्तीकरण की मांग किया। उप जिला अधिकारी ने कहा कि जांच कराया जा रहा है यदि गलत मिला तो पट्टा निरस्त किया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव सिसोदिया , पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ,चौकी प्रभारी खुटेहना गजेंद्र कुमार पाण्डेय ,व्यापार मंडल बस स्टॉप पयागपुर अध्यक्ष शैलेंद्र मणि त्रिपाठी , प्रदीप तिवारी , दरबारी लाल श्रीवास्तव, छोटू पांडे भूप गंज बाजार , रामजीवन सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments