Header Ads

.

आंधी बारिश से टूटे बिजली के पोल और तार बिजली व्यवस्था हुई ध्वस्तन

आंधी बारिश से टूटे बिजली के पोल और तार बिजली व्यवस्था हुई ध्वस्तन

 रिपोर्ट. शास्त्र तिवारी

रूपईडीहा बहराइच । सीमावर्ती क्षेत्र में विगत कई दिनों से लोग पहले से ही बिजली के जर्जर व्यवस्था से बेहाल थे पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था के कारण इस भीषण गर्मी में लोग बेहाल से थे यूं तो बिजली बीते कुछ दिनों से 4- 6 घंटे मिल भी जाती थी परंतु बीती रात आई आंधी के कारण चंद घंटे मिलने वाली बिजली भी अब ना के बराबर हो गई है सरहदी सीमा क्षेत्र में शनिवार की रात को आई तेज आंधी और तेज बारिश से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के खंभे एवं जगह-जगह लाइन टूट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी रात्रि के लिए ठप हो गई। रविवार सुबह विद्युत कर्मचारी जगह-जगह लाइनों को सही करते हुए देखे गए। विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि वह पूरी लाइन चेक कर रहे हैं जहां-जहां भी लाइन टूटी हुई है उसे सही किया जा रहा है। अवर अभियंता सी डी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को आई तेज आंधी एवं बारिश में पोल पर रखे ट्रांसफार्मर डैमेज होने की सूचना प्राप्त हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर पोल के टूट जाने की भी सूचना मिली है एवं जगह-जगह तार टूटने की सूचना मिल रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत लाइन को दुरुस्त करने के लिए सुबह तड़के ही विद्युत लाइनों को सही करने में लगे हुए हैं । लाइन सही होने पर विद्युत आपूर्ति पुनः शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि बुधवार को आई तेज आंधी एवं बारिश के समय विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी। उसके बाद आंधी एवं बारिश में विद्युत निगम का भारी नुकसान हो गया। जिसमें जगह-जगह पोल एवं तार टूट गई एवं कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गए। जिन्हें दुरुस्त करने का कार्य विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

No comments