पयागपुर इकौना रोड पर सेमरियावां गांव के करीब देवरिया मोड़ पर सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों का अतिक्रमण बड़े जोरों पर
पयागपुर इकौना रोड पर सेमरियावां गांव के करीब देवरिया मोड़ पर सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों का अतिक्रमण बड़े जोरों पर
पयागपुर | पयागपुर इकौना रोड पर सेमरियावां गांव के निकट देवरिया मोड़ पर सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है और लोगों ने अपने अपने सामानों को उठा कर के सड़क से सटा कर के रख दिया है और सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करते हैं जिससे आने जाने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | जब कभी आस पास गांव के आदमी देवरिया मोड़ पर पहुंचते हैं और पयागपुर रोड की तरफ मुड़ते हैं तो सामने से कौन सा वाहन आ रहा है वह नहीं दिखाई पड़ता है ; इसकी वजह है कि दुकानदारों का अतिक्रमण करना | इस अतिक्रमण की वजह से किसी ना किसी दिन बहुत बड़ी घटना होने की आशंका बरकरार है लेकिन इन दुकानदारों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है जबकि उप जिला अधिकारी महोदय का आदेश है कि सड़क पर से तुरंत अतिक्रमण दुकानदार हटा ले नहीं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी मगर उप जिलाधिकारी के आदेशों को ना मानते हुए यह दुकानदार सड़क के दोनों किनारों पटरी पर अपनी दुकान लगाए हुए हैं अब देखना यह है कि इस मामले को अधिकारी कब संज्ञान में लेते हैं और कब कार्यवाही करते हैं |
Post a Comment