Header Ads

.

माता तेरी यही कहानी आंचल में है दूध और आंखों में पानी

News 24 India

Mother's Day के इस अवसर पर में Dietitian Aaisha khatoon अपने विचार रखना चाहती हूं। मां अर्थात् mother
M- Marathon of unconditional Love

O- Ocean of tears

T- Teacher of life

H- Having honarable patience like mountain

E-Essence of Nature

R-Remarkable Personality

मां अर्थात ममता की गठरी बिना शर्त प्यार बांटने वाली (unconditional love)
            आंखों में समंदर की तरह लहरें मारती हुई प्यार के आंसू लिए ,जिंदगी की पहली शिक्षिका, पहाड़ की तरह अडिग, अनोखी अस्तित्व की खुशबू बिखेरती, उल्लेखनीय वक्तित्व वाली काया को मां कहते हैं।ऐसे गुणों वाली काया की समाज में जो इज्जत है । उससे हम 
 सब अवगत हैं । इससे अधिक और कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है ।
"ममता तेरी यही कहानी आंचल में है दूध और आंखों में पानी ।"

"हर रिश्ते मे मिलावत देखी ,कच्चे रंगों की सजावट देखी ,लेकिन सालों साल देखा है मां को ,उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी,ना ममता मे कभी मिलावट देखी ।"

लेखक -  *डॉ आयशा खातून डाइटिशियन पीजीआई लखनऊ*

No comments