Header Ads

.

रोडवेज बसों के न पहुंचने से रुपईडीहा बस स्टैंड पर यात्री हुए परेशान

रोडवेज बसों के न पहुंचने से रुपईडीहा बस स्टैंड पर यात्री हुए परेशान

 रिपोर्ट. शास्त्र तिवारी 
रूपईडीहा बहराइच । भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर इन दिनों सरकारी बसों की संख्या ना के बराबर देखी जा रही है | स्थानीय नागरिकों द्वारा माना जा रहा है कि बहराइच में दरगाह मेले की शुरुआत होने के कारण दूर-दूर से मेलार्थीयों के आने-जाने की संख्या निरंतर बढ़ने के कारण अधिकांश रोडवेज बसों को बहराइच रोडवेज स्टेशन पर लगाया गया है जिससे रुपईडीहा पहुंचने वाली बस रुपईडीहा तक ना पहुंच कर बहराइच स्टैंड पर ही मेलार्थियों की सेवा में लगी हुई है | सरहदी सीमा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रूपईडीहा के रोडवेज बस स्टैंड पर आजकल जिले से लेकर लंबे रूटों तक बसों का अभाव हो गया है। बसों के अभाव में यात्री सीटें फुल होने के बाद बस की गैलरी में भी खड़े होकर यात्रा करने को विवश हैं। यात्रियों का कहना है कि बसें कम हैं यात्रियों की संख्या अधिक है। इसलिए हम लोग बस की गैलरी में खड़े हो जा रहे हैं। इसी तरह रूपईडीहा रोडवेज बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में नेपाली सवारिया बस की प्रतीक्षा करते हुए नजर आ रहे हैं । निगम के अधिकारियों के बस संचालन में फिसड्डी होने के चलते डग्गामार बसें फर्राटा भर रही हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोडवेज बस स्टैंड रूपईडीहा में अधिकारियों का भ्रमण शासन के ममता के अनुसार हो रहा है अबतक रोडवेज बस स्टैंड रूपईडीहा पर विंध्य प्रसाद यादव सहायक यातायात निरीक्षक, संतोष कुमार, आशीष सिंह महेंद्र मिश्रा बुकिंग क्लर्क रोडवेज बस स्टैंड पर यातायात अधीक्षक विश्राम कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है रोडवेज प्रभारी मुस्तफा अहमद से बात करने पर उन्होंने बताया यात्रियों की भीड़ दरगाह मेले में चलने के कारण बसें कम हो गई है इस कारण रुपईडीहा बस स्टैंड पर बसों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है मुस्तफा अहमद ने बताया कि अधिकारियों का दौरा इस कारण से हो रहा है क्योंकि शासन की मंशा के अनुसार डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाना है जिस का निरीक्षण प्रतिदिन अधिकारियों का निरीक्षण दल करता आ रहा है जिसकी जानकारी शासन को दी जा रही है।

No comments