समर कैंप में बच्चों ने उठाया स्टिक बैलून रेस का लुफ्त
समर कैंप में बच्चों ने उठाया स्टिक बैलून रेस का लुफ्त
बागपत।
रिपोर्ट सुरेंद्र मलनिया न्यूज़ 24 इडिया बागपत उत्तर प्रदेश
सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप के तृतीय दिवस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्टिक बैलून रेस का जमकर लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि स्टिक बैलून रेस एक माइनर खेल प्रक्रिया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों का मनोरंजन एवं खेल के माध्यम से उनकी मानसिक एकाग्रता एवं सजगता को विकसित करना। स्टिक बैलून रेस में अक्षी, पलक, रिमझिम, आलिया, मौली, आस्था, फैजा, अक्षा की टीम में प्रथम सानिया, अदिति, वंशिका, अदा, सुहाना, इंसा, आराध्या, मानसी की टीम ने द्वितीय तथा तनवी, माही, कशिश, रितिका, खुशी एवं काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अविरल, अग्रिमा, अनन्या, अंश, आरव, दिव्यांशी, निकुंज, ओजस, उन्नति, लक्ष्य, विराट आदि ने स्टिक बैलून रेस में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अर्पित, हिमांशु, राजीव, कृष्ण, संजय, अभिषेक, राशि, जेनभ, अंतिम, सुमायला, प्रतीक्षा आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment