Header Ads

.

पयागपुर अन्तर्गत बड़कागांव स्थित बड़का ताल में ठेकेदार की जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू रहा मनमानी

पयागपुर अन्तर्गत बड़कागांव स्थित बड़का ताल में ठेकेदार की जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू रहा मनमानी 
ग्रामीणों एवं प्रधान की बातों को कर रहा दरकिनार

रिपोर्ट  शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश

पयागपुर बहराइच |  मामला पयागपुर के अन्तर्गत बड़कागांव में स्थित बड़का ताल का है जहां पर ठेकेदार ने जेसीबी की मदद से तालाब के किनारे ढाल  बना दिया है ; जिससे ग्रामीणों  में आक्रोश फैल गया है | तालाब के किनारे ढाल बनने से ग्रामीणों के  गांव का पानी ठप हो गया है | ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब में मछली पालन के लिए ठेकेदार द्वारा जबरन तालाब के किनारे ढाल बनाया जा रहा है तथा 10 से 20   फिट गहरे गड्ढे खोदे गए हैं तलाब के बगल में किसानों के बच्चों की जान जाने का डर है | पैर फिसला गिर तो  गड्ढे में गिर जायेंगे | बिना किसी परमिशन के जेसीबी से ढाल बनाने का काम चल रहा है | ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि 5 से 7 मौजा का पानी इस तालाब में आता है  इसका मतलब 15 से 20 गांव का पानी कहां जाएगा वीडियो के माध्यम से आपको दिखाया जा सकता है कि  पुल बना हुआ है तथा पुल से पानी पार करके इस तालाब में आता है और आगे बात करें तो छुट्टा मवेशी इस तालाब में चारा तथा पानी पीने के लिए आते हैं | स्थानीय प्रशासन मामले से बेखबर है , मौके पर ग्रामीण व मीडिया कर्मियों को देख जेसीबी लेकर युवक फरार हो गया ; जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों ने एक साथ इकट्ठा होकर ठेकेदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है | तालाब के किनारे ढाल होने से खतरे का संकेत बिल्कुल दिखाई पड़ रहा है | गांव के तालाब में ठेकेदार द्वारा मछली पालन की तैयारिया जोरों से चल रही है | बड़ा सवाल तो यह है कि अब मवेशी पानी पीने के लिए कहां जाएं जब तालाब को ठेकेदार ने ढाल बना दिया है | जिससे  किसानों की खेती बर्बाद होगी तथा तालाब में पानी न जाने से लोगों के  घर में बाढ़ का पानी घुस जाएगा | ग्रामीण प्रशासन से  न्याय की गुहार लगा रहे हैं | देखिए प्रशासन कब तक लेता है इस मामले को संज्ञान में | प्रशासन की आस लगाए बैठे हैं ग्रामीण |

No comments