फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत तखवा का पीड़ित भटक रहा दर-दर, नहीं हो रही सुनवाई
रिपोर्ट .शास्त्र तिवारी न्यूज़ 24 इंडिया बहराइच
फखरपुर बहराइच | थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत तखवा में दिनांक 7/5/2022 कुछ विपक्षी लोगों के द्वारा भयंकर के घर में घुसकर इनके पिता किशोरी को लाठी-डंडों से पीटा गया था बेरहमी से जिसमें थाना फखरपुर की पुलिस,एनसीआर धारा/323
व/504 में पंजीकृत किया था किन्तु किशोरी की हालत नाजुक होने पर उन्हें फखरपुर से जिला अस्पताल बहराइच रवाना किया गया था जहां किशोरी को डॉक्टरों ने लगभग एक हफ्ता एडमिट रखा था जिसका बायोडाटा डॉक्टर के पास उपस्थित है ऐसे परिस्थिति को देखते हुए पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार नहीं हो रही कोई सुनवाई दबंगों के द्वारा दी जा रही पीड़ित को जान से मारने की धमकी जिसमें पीड़ित का मुहारा बंद करने की जा रही कोशिश अगर दबंगों के ऊपर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हो सकता है बड़ा हादसा |
Post a Comment