अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने दिए जांच के आदेश
अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने दिए जांच के आदेश
आलापुर अंबेडकरनगर।
माह के तीसरे शनिवार को आलापुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने लोगों की समस्याएं सुनी। तहसील में कुल 120 मामले आए जिसमें आठ का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस मे तालाब, चकमार्ग और जमीनी विवाद के मामले आए। वही तहसील कैंपस में मौजूद पानी की टंकी के प्रयोग में नहीं आने का मामला भी उठाया गया। अपर जिलाधिकारी ने इस मामले में तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं गौरतलब है कि तहसील परिसर में ही स्थित पानी की टंकी कई सालों से अधूरी पड़ी है तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी आलापुर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा एवं नायब तहसीलदार समेत लेखपाल के आवास हैं लेकिन आज तक पानी की टंकी की सप्लाई आवास में नहीं हो पाई है इस मामले में अपर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है तो उन्होंने तहसीलदार आलापुर को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
Post a Comment