Header Ads

.

फांसी लगाकर पत्नी ने दी जान, नशेबाज पति जिम्मेदार

फांसी लगाकर पत्नी ने दी जान, नशेबाज पति जिम्मेदार
 रिपोर्ट  शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश

जरवल बहराइच । तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच दिनांक 29/5/ 2022 ब्लॉक जरवल तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच के अंतर्गत ग्रामसभा चहलार में नशेबाज पति अहमद रजा पुत्र उस्मान गनी की पत्नी सलमा ने शाम 3:00 बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी|  बताते चलें कि अहमद रजा एक नशेड़ी व्यक्ति है सलमा के रहते हुए भी एक दूसरी पत्नी लेकर घर आया था लगभग 6 साल तक दूसरी पत्नी भी साथ में रही सलमा को आए दिन नशेड़ी पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता था सलमा के दो लड़के दो लड़कियां हैं सलमा दूसरों के खेत में मजदूरी करके अपने व अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी समय विपरीत होने के कारण पति द्वारा प्रताड़ित होने पर सलमा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली जिसकी सूचना पति ही द्वारा थाना कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक को दी गई मौके पर महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस बल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बहराइच को भेज दिया शोक संतप्त बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

No comments