लाई चना बेचने वाले को हॉकी से पीटकर किया अधमरा
रिपोर्ट शाहबाज अंसारी न्यूज़ 24 इंडिया
चायल कौशाम्बी
पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी निवासी जगदीश प्रसाद अपने परिवार को चलाने के लिए लाई चना बेचने का काम करते है। दिनांक 13 मई को शाम 9 बजे जब वह अपने घर वापस जा रहे थे तभी पीछे से गांव के ही त्रिलोकी पुत्र भाई लाल ने बैट से हमला बोल दिया जिससे पीड़ित को काफी चोटे आई और वह जिंदगी मौत से लड़ रहा है। पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती है पीड़ित की पत्नी ने बताया की जगदीश प्रसाद अभी होश में नहीं है। इसकी शिकायत चायल चौकी में की है। पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
Post a Comment