Header Ads

.

खबर का असर, नही लगा बडौत में बुध बाजार

खबर का असर, नही लगा बडौत में बुध बाजार

रिपोर्ट सुरेंद्र मलनिया न्यूज़ 24 इडिया बागपत उत्तर प्रदेश

बागपत। 

मोहल्ला पठानकोट टंकी के पास बड़ौत में बुधवार वाले दिन साप्ताहिक बाजार लगता था। दुकानदारों ने जबरदस्ती गली में सड़क पर कब्जा कर बाजार लगाया हुआ था, जिससे कि मोहल्ले वालो को अपने घरों में आने-जाने में भी बड़ी समस्या हो रही थी। बाजार के अंदर असामाजिक तत्वों व मनचलों का आना-जाना बढ़ चुका था। जिससे कोई भी बड़ी वारदात हो सकती थी। इन सबसे परेशान होकर मोहल्लेवालो ने एसडीएम बड़ौत, कोतवाली बड़ौत व नगरपालिका बड़ौत को ज्ञापन दिया था, इसे सभी अखबारों में प्रमुखता से छपा था। इन सबका असर ये हुआ कि बड़ौत में पुलिस वालो ने बुध बाजार भरने नही दिया। इसको लेकर मोहल्ले वालों में खुशी की लहर है। अब्दुल कय्यूम ने इसको लेकर प्रशासन का, खासतौर से एसडीएम साहब का शुक्रिया अदा किया है। कहा कि जिस तरीके से एसडीएम साहब ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाजार बंद कराया है, यह बहुत अच्छा कार्य है। इसके अलावा जाकिर, नूरु, यामीन फाेजी, साबिर अली, मास्टर असगर, अनवर व जुल्लूू आदि ने भी प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है।

No comments