Header Ads

.

बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू

बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू

 रिपोर्ट  .शास्त्र तिवारी 

बहराइच | अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजली विभाग के  संविदा कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पिछले कई दिनों से एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस के चक्कर काट रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे आहत होकर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय बहराइच पर पूर्व से पड़ी नोटिस के तहत अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। बहराइच और कैसरगंज डिवीजन के तमाम संविदा कर्मचारियों ने अपनी वेतन  को लेकर धरने में प्रतिभाग किया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। संविदा कर्मचारी संघ जनपद बहराइच के अध्यक्ष जेपी तिवारी ने बताया कि हमारे बच्चों की पढ़ाई भी पैसे के अभाव में बाधित हो रही है व भूखमरी की स्थिति आ गई है कोई हमारा सुनने वाला नहीं है हम लोग दिन रात मेहनत करके विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से अपनी जान को जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों के हीला हवाली से हम लोगों को वेतन समय समय पर नहीं मिल रहा है जिससे परेशान होकर हम सभी लोगों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है यह बहिष्कार जब तक चलता रहेगा तब तक हमारी  वेतन  की स्थिति स्पष्ट नहीं  हो जाती है। इस अवसर पर परशुराम राजेंद्र सिंह राजकुमार सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments