कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर परिजनों के साथ मिलकर मारपीट
बागपत :
रिपोर्ट सुरेंद्र मलनिया बागपत उत्तर प्रदेश
कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर परिजनों के साथ मिलकर मारपीट
करने के केस में समझौते का दबाव बना रहे है। ऐसा न करने पर धमकी दी गई। पीड़ित महिला ने एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र की गर्भवती महिला ने गुरुवार को बताया कि गत 27 अप्रैल को उनका उपचार कराने के लिए स्वजन एक झोलाछाप चिकित्सक के पास लेकर गए थे। आरोप है कि चिकित्सक ने इलाज के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर चिकित्सक ने अपने स्वजन के साथ मिलकर मारपीट की। घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपित चिकित्सक जमानत पर जेल से छूटा हुआ है। आरोपित ने केस में समझौते का दबाव बनाया, ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी। पीड़िता ने एसपी से मामले की जांच कर केस में उचित धाराओं को शामिल कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है
Post a Comment