Header Ads

.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड जरवल में संकुल स्तरीय संघ का गठन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड जरवल में संकुल स्तरीय संघ का गठन

रिपोर्ट  शास्त्र तिवारी 

बहराइच | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड जरवल के ग्राम पंचायत कटका मरौठा में पुरानी कलस्टर के संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया जिसमें कटका मरौठा, पुरैनी, सखौता, हरवाटाड, रेवलिया,अनभापुर, मे संचालित ग्राम संगठन के सभी पदाधिकारियों मे से प्रतिष्ठा संकुल स्तरीय संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती पुष्पांजलि ,सचिव शोभना, कोषाध्यक्ष मनी गुप्ता ,उपाध्यक्ष कुसुमा, उप सचिव ममता का चयन सर्वसम्मति से किया गया | इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जरवल ,सहायक विकास अधिकारी जरवल , ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक उपस्थित रहे | क्लस्टर इंचार्ज जितेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम संगठन को मिलाकर बनाए गए इस प्रतिष्ठा संकुल स्तरीय समिति का संचालन कटका मरौठा से किया जाएगा |

No comments