Header Ads

.

सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत नानपारा विधायक राम निवास वर्मा और एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने झंडा दिखाकर किया

सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत नानपारा विधायक राम निवास वर्मा और एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने झंडा दिखाकर किया

रिपोर्ट  . शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच

बाबागंज बहराइच  : बहराइच जनपद में एक तरफ लगातार सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बीते सोमवार से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रैली निकाल कर जनपद वासियों को जागरूक किया गया।  सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ अपना दल (एस) नानपारा विधायक राम निवास वर्मा एवं एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.सड़क सुरक्षा अभियान रैली के शुरुआत में नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने प्रतिभाग कर रहे सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई 
 एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग, तेजगति में वाहन नहीं चलाना, यातायात के दिए निर्देशों का पालन,विपरीत दिशा में वाहनों को न चलाया जाना सहित अन्य नियमों की शपथ दिलाई। साथ ही नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध सघन जांच कर उचित कार्रवाई की अपील की।
जिससे दिन प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके. एनसीसी कैडेटस एवं स्थानीय बच्चों का प्रयास व उत्साह दर्शनीय रहा।इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी के साथ सौरभ वर्मा, दिग्विजय सिंह राणा उपस्थित थे।

No comments