Header Ads

.

हल्के तूफान से प्राथमिक विद्यालय चहलार की गिरी बाउंड्रीवॉल ,जिम्मेदार मौन

हल्के तूफान से प्राथमिक विद्यालय चहलार की गिरी बाउंड्रीवॉल ,जिम्मेदार मौन

 रिपोर्ट.शास्त्र तिवारी ब्यूरो news 24 india बहराइच उत्तर प्रदेश

जरवल/ जनपद बहराइच|  दिनांक 23 मई 2022 ब्लॉक जरवल के अंतर्गत ग्राम चहलार तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच में वर्तमान ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप यादव द्वारा 3 माह पहले प्राथमिक विद्यालय चहलार की बाउंड्री वॉल पीली ईंटों से बनवाई गई थी जिसमें मोरंग व सीमेंट मानक के अनुसार प्रयोग नहीं किया गया था बाउंड्री वॉल में सरकारी धन का ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व ब्लॉक के जेई के द्वारा बंदरबांट कर लिया गया था जिसमें बनी चहर दिवाली हल्के तूफान के आने से गिर गई संयोगवश स्कूल बंद था, स्कूल में बच्चे नहीं थे अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ग्रामीणों से संवाददाता द्वारा संपर्क किया गया तो  ग्रामीणों ने बताया कि दीवार में मानक के अनुसार कोई भी सामान का प्रयोग नहीं किया गया था ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मांग की गई कि इस प्रकरण की अभिलंब जांच करवा कर दोषी ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप यादव ,ग्राम विकास अधिकारी व जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की ,संवाददाता द्वारा उप जिला अधिकारी महोदय से टेलिफोनिक वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन महोदय से संपर्क नहीं हो सका अब देखना है कि प्रशासन द्वारा इस प्रकरण की जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है |

No comments