Header Ads

.

राशन के चावल से भरा ट्रक पकड़ा

राशन के चावल से भरा ट्रक पकड़ा।


दोघट/बागपत

गुरुवार को मेरठ करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग सरौरा पुलिस चौकी पर एक ट्रक में राशन का चावल भरा होने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा। सूचना पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारियों ने मौके पर ट्रक में भरे चावल की जांच पड़ताल की। चावल से भरा ट्रक पुलिस ने कब्जे में लिया है।

आपूर्ति निरीक्षक राहुल पटेल ने बताया की डीएम बागपत को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि मेरठ से कोटे का चावल भरकर एक ट्रक सरोरा की तरफ जा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा सरौरा चौकी पर चावल से भरा ट्रक पकड़वा लिया। मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक वशिष्ठ, आपूर्ति निरीक्षक राहुल पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ौत महिपाल सिंह, मंडी अधिकारी अरवेंद्र कुमार ने पहुंचकर ट्रक में भरे चावल की जांच पड़ताल शुरू की। बताया की ट्रक में 540 बोरे चावल के मिले। ट्रक चालक शब्बीर ने पुलिस को बताया की मेरठ से करनाल हरियाणा की राइस मिल में चावल लेकर जा रहा था। जानकारी करने पर पता चला कि जय लक्ष्मी ट्रेडर्स से भारद्वाज ट्रेडर्स ने चावल खरीदकर महादेव राइस मिल करनाल को बेच दिया। इसे राइस मिल ले जाया जा रहा था। ट्रक में भरे चावल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ौत महिपाल सिंह ने नमूने भरे। राहुल पटेल ने बताया की चावल से भरे ट्रक को फिलहाल पुलिस  के कब्जे में दिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी इसके बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।

No comments