Header Ads

.

गांव के विकास पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया पक्षपात का आरोप

गांव के विकास पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया पक्षपात का आरोप

 रिपोर्ट शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश

कैसरगंज बहराइच | थाना फखरपुर अंतर्गत के कैसरगंज ग्राम पंचायत कचना सलार पुर में इदरीश प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने उग्र होकर प्रदर्शन किया और कचना पुर गांव में विकास कार्य ना करके केवल अपने गांव सलार पुर में ही सारी योजनाओं का कार्य कराने का आरोप लगाया और बताया पक्के काम सारे अपने गांव में कराते है।और कच्चा काम हमारे गांव के तालाब के जीणोद्धार कराकर 60,40का रेशियो पूर्ण करने आते है।तालाब खोदने पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो ग्राम प्रधान द्वारा तीन लोगों पर नामजद तहरीर दे दिया गया और गुड्डू मौर्य आदि को पुलिस पकड़ ले गई। ग्रामीण ट्रालियों पर भरकर थाने पहुँचे और विरोध जताया तो उनको छोड़ दिया गया। ग्रामीण रामपाल आदि का आरोप है कि ग्राम प्रधान कह रहे हैं कि हमको जहां जहां वोट मिला है मैं उसी ग्राम में विकास कार्य करूँगा ; जिस पर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मार्ग आराई पुलिया के पास प्रदर्शन कर प्रधान पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रधान पर दबाव बनाने की बात कही।वही प्रधान इदरीस सभी आरोपो को निराधार बता रहे है।

No comments