Header Ads

.

जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद बहराइच शाखा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद बहराइच शाखा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
 रिपोर्ट शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश

 बहराइच | ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद बहराइच शाखा द्वारा एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे करीब 1500 व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया।  इसके पूर्व बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई , उंसके बाद मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने ज्येष्ठ माह का महत्व बताते हुए कहा कि ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार का अलौकिक महत्व है. बड़ा मंगल को लोग 'कामना पूरी' के नाम से मानते हैं.ऐसी मान्यता है की जेठ के महीने में भगवान राम जी से हनुमान जी की मुलाकात हुई थी.इसलिए यह महीना हनुमान जी को अत्यंत प्रिय है. इस महीने में राम जी के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा करना भी बहुत फलदाई है. इसी महीने में बड़ा मंगल मनाया जाता है, जिसमें हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है.
      *इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जिला संयोजक अजय ड्रोलिया ,शाखा अध्यक्ष अनिल गोयल, अजय ड्रोलिया, प्रांतीय संयोजक जय प्रकाश सक्सेना, महिला संयोजिका संध्या गोयल, सह संयोजिका हेमा निगम कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव, सचिव प्रदीप ड्रोलिया, वित्त सचिव शरद काबरा, मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता कृष्ण गोपाल टेकड़ीवाल,मनोज सक्सेना, अमित शर्मा, अशोक गुप्ता, सूर्य कमल गुप्ता,  पंकज जैन, निकुंज केडिया,मयंक अग्रवाल, सुधीर गोयल, आशीष जैन, मुकेश दोचनिया, सरोज गोयल,प्रेम जैन, ज्योति बंसल, प्रियंका सिंह, रंजीता श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, रचना मातनहेलिया, नीलू गुप्ता, ममता जायसवाल, आयुष जयसवाल,मंजू निगम, अनीता जायसवाल,साक्षी, वीना तायल जी आदि लोग मौजूद रहे |

No comments