संविदा कर्मचारी ने वेतन न मिलने के कारण किया कार्य बहिष्कार
संविदा कर्मचारी ने वेतन न मिलने के कारण किया कार्य बहिष्कार
रिपोर्ट शास्त्र तिवारी न्यूज़ 24 इडिया बहराइच उत्तर प्रदेश
पयागपुर बहराइच | विद्युत उपकेंद्र पयागपुर के सभी संविदाकर्मियो ने पिछले माह अप्रैल का वेतन ना मिलने के कारण सभी संविदाकर्मियो ने हड़ताल शुरू कर दिया | संविदा कर्मियों के अगुआ प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पांडे एवं जनपद बहराइच के जिला अध्यक्ष जेपी तिवारी की अध्यक्षता में 17 मई को नोटिस डालकर सभी अधिकारियों को वेतन ना मिलने की स्थिति स्पष्ट कर दी थी इसके बाद अधीक्षण अभियंता कार्यालय बहराइच धरना प्रदर्शन कार्य शुरू कर दिया था और अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू को ज्ञापन भी दिया गया था। अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया था कि 20 मई या 22 मई तक वेतन सभी संविदा कर्मियों के खाते में पहुंच जाएगा लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी सभी संविदाकर्मियों का वेतन नहीं मिला जिससे परेशान होकर सभी संविदा कर्मियों ने 27 मई 2022 को विद्युत उपकेंद्र पयागपुर पर बहिष्कार शुरू कर दिया, विद्युत उपकेंद्र पयागपुर के नेता मोहित शुक्ला ने बताया कि वेतन न मिलने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा उन्होंने बताया कि सभी संविदा कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत करके विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाते हैं, लेकिन फिर भी उनका कोई सुनने वाला नहीं है इस संदर्भ में जब उपखंड अधिकारी पयागपुर अवधेश पटेल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आप लोगों का अटेंडेंस बहुत दिन पहले जा चुका है लेकिन ठेकेदारों की हीला हवाली के कारण आप लोगों को वेतन समय से नहीं मिल पा रहा इस संदर्भ में जब अधीक्षण अभियंता बहराइच मुकेश बाबू से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी समस्या से मैं अवगत हूं और बहुत जल्द ही उनकी समस्या का निदान किया जाएगा और हमारा कोई भी संविदा कर्मचारी धरने पर नहीं रहेंगे जिससे कोई भी विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो।धरना प्रदर्शन स्थल पर मोहित शुक्ला, मनोज शुक्ला, लवकुश यादव, वेद प्रकाश सिंह, पिंटू यादव, श्याम मनोहर, राजू, अरुण कुमार पांडे, भगवान दीन, अमित श्रीवास्तव,आशिक अली सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment