Header Ads

.

अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराया, दोनों पक्षों के बीच कुदाल फावड़ा उठा

अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराया, दोनों पक्षों के बीच कुदाल फावड़ा उठा

रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच 


कैसरगंज। बहराइच जनपद के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहाबापुर पचलखी के ग्रामीणों की ओर से उपजिलाधिकारी कैसरगंज को बीते दिनांक 13/05/2022 प्रार्थना पत्र देकर उक्त ग्राम पंचायत में खाद गड्ढे आदि जैसी सरकारी जमीनों की पैमाइश कराने की गुहार लगाई थी। उक्त प्रार्थना पत्र के क्रम में एस डी एम कैसरगंज की ओर से उसी प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार व थाना प्रभारी कैसरगंज को जाँच कर आख्या देने हेतु 17/05/022को आदेशित किया था।उक्त प्रकरण की सूचना के क्रम में क्षेत्रिये लेखपाल शैलजा सिंह की ओर शिकायत कर्ताओं को 20.05.022 को पैमाइश करने की सूचना दूरभाष नम्बर के माध्यम से दी थी।जिसके बाद हल्का लेखपाल ने शिकायतकर्ताओं को बिना कोई सूचना दिये ही 19.05.022 को शाम सात बजे विपक्षी को साथ लेकर शिकायतकर्ता के घर पहुच गये। जिस पर प्रार्थी की ओर से हल्का लेखपाल से कहा गया कि आपके द्वारा मुझे 20.05.022 को पैमाइश करने का सूचना दी गई थी। और शाम को 7:00 बजे पैमाइश करने का कोई समय नहीं है। इस बात से मैं सन्तुष्ट नहीं हूँ।
इसी बात पर विपक्षी विकास सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह एवं अतुल सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह ने प्रार्थी के ऊपर कुदाल से आक्रमण करने पर उतारा हो गए और अवैध असलहे प्रार्थी के पेट पर लगा करके जान से मार देने की कोशिश की जिस पर प्रार्थी ने भागकर किसी प्रकार अपने प्राण बचाए।जिसके बाद हल्का लेखपाल विपक्षियों को लेकर मौके से चले गए जिसके थोड़ी देर बाद फूल बक्स सिंह पुत्र राम अचल सिंह स्वयं लाठी लेकर प्रार्थी के दरवाजे पर आकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहने लगे की अगर तुम थाने पर जाओगे तो तुम्हें जान से मार देने की धमकी दी जिसके चलते प्रार्थी उक्त घटना से काफी डरा और सदमा हुआ है।हालकिं उपरोक्त सम्पूर्ण मामले की सूचना सम्बन्धित थाने पर दिये जाने की सूचना प्राप्त होने पर उक्त घटना के क्रम में सम्बन्धित थाना प्रभारी दद्न सिंह ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण की सूचना हमारे यहाँ अभी तक प्राप्त नहीं हुई है बल्कि एस डी एम साहब की ओर से मुझे भी सूचना मिली है कि वहाँ फिलहाल कोई काम नहीं हो रहा है।

No comments