Header Ads

.

लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक हाल मे आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर


अधिष्ठाता छात्र कल्याण, लखनऊ विश्वविद्यालय और गृह विज्ञान विभाग, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से 14/05/2022 को लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित तिलक गर्ल्स हॉस्टल में बीएमआई शिविर और आहार परामर्श सत्र का आयोजन किया। इस शिविर की शुरुआत माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रेरणा से "अच्छे स्वास्थ्य की ओर एक कदम" विषय के तहत की गई थी। प्रो. आलोक कुमार राय ने कार्यक्रम के बारे मे शुभकामना देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय माननीय आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश के दृष्टिकोण के अनुरूप विशेष रूप से छात्राओं के लिए नियमित स्वास्थ्य अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज काफी हद तक बेहतर तबके की भलाई पर निर्भर करता है। 

कार्यक्रम का संचालन प्रो. पूनम टंडन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, लखनऊ विश्वविद्यालय और डॉ. ताथिर फातमा, डीन एवं हेड डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा किया गया। गृह विज्ञान विभाग के शोधार्थियों और संकाय सदस्यों की एक टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक हाल की 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

 टीम ने छात्रावास के रहने वालों की ऊंचाई और वजन मापा और उनके बीएमआई की गणना की गई और उनके बीएमआई स्कोर के अनुसार आहार परामर्श भी किया गया। बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) मोटापे, अधिक वजन और यहां तक कि पुरानी बीमारी से जुड़े व्यक्ति के स्वास्थ्य जोखिमों का आकलन करने का एक तरीका है। 

प्रोवोस्ट डा भुवनेश्वरी भारद्वाज ने बताया कि अधिक से अधिक छात्राओं के लाभ के लिए स्वास्थ्य जागरूकता आधारित कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय में नियमित रूप से चलाया जाएगा।

No comments