Header Ads

.

अतिक्रमण मुक्त बनने की तरफ़ अग्रसर रूपईडीहा कस्बा ,पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान

अतिक्रमण मुक्त बनने की तरफ़ अग्रसर रूपईडीहा कस्बा ,पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान

रिपोर्ट  . शास्त्र तिवारी ब्यूरो

रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल के सरहदी क्षेत्र में बसे इस रूपईडीहा बाजार में भारतीय सहित पड़ोसी देश नेपाल के नागरिक भी दैनिक उपभोग की वस्तु खरीदने बड़ी संख्या में आते हैं जो कि कस्बे में फैले अतिक्रमण के वजह से घंटो जाम में फंसे रहते हैं कस्बे में फैले अतिक्रमण का आलम यह है कि बाजार में पैदल चलना भी दूभर हो गया है । नागरिकों के इस परेशानी को संज्ञान में लेते हुए कस्बे में अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने स्वंय कमान संभाल ली है। पत्रकारों व स्थानीय नागरिकों द्वारा दिये गए सुझाव को अमल में लाने के लिए उन्होंने चार्ज सम्भालते ही कस्बे को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया है।कोतवाल अपने हमराहियों के साथ कस्बे में गश्त कर दुकानदारों व ठेले वालो को लगातार इस बात के लिए प्रेरित करते नज़र आ रहे हैं।आपको बताते चलें कि नेपाली ग्राहकों से गुलज़ार रहने वाला यह कस्बा पिछले दिनों से अतिक्रमण का दंश झेल रहा है,जिसके चलते रास्ते पर चलना दूभर हो रहा है।प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे का चार्ज लेते ही नियमित गश्त कर लोगो मे सुरक्षा का एहसास कराते नज़र आ रहे हैं।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में लगातार गश्त की जा रही है।कस्बे में तैनात वरिष्ठ उप निरक्षक रूदल बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल महेश सिंह, वीरेंद्र गुप्ता , वकील सिंह आदि की टीम को निर्देशित किया गया है कि जब तक कस्बे से अतिक्रमण हट नहीं जाता तब तक आप लोग पूरी मुस्तैदी के साथ इस अभियान में जुट कर कस्बे को अतिक्रमण मुक्त बनाएं।

No comments