Header Ads

.

शिविर में बालकों को कराया रस्सा मलखम का अभ्यास

शिविर में बालकों को कराया रस्सा मलखम का अभ्यास

बागपत। 

रिपोर्ट सुरेंद्र मलनिया न्यूज़ 24 इडिया बागपत उत्तर प्रदेश

आर्यवीर दल बागपत एवं आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के तत्वाधान में ऋषिकुलम विद्यालय बसी बागपत के प्रांगण में बालको के शिविर में आज शिविर शिक्षकों द्वारा बालको को रस्सा मलखम का अभ्यास कराया गया।

इसमें शिक्षक धर्मेंद्र आर्य मुम्बई, हरेंद्र आर्य खामपुर,जयराम आर्य ने बालको को प्रशिक्षित किया। शिविर प्रबंधन यतेंद्र राणा संचालक आर्य वीर दल द्वारा दैनिक यज्ञ सभा प्रधान राजेन्द्र जी द्वारा बालको को बौद्धिक तथा आर्य यशवीर व आचार्य कर्ण सिंह द्वारा किया जा रहा है। शिविर समापन 29 मई को सुबह यज्ञ के द्वारा आरम्भ होकर 11 बजे तक पूर्ण होगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि वह समय पर पधारकर बालको द्वारा सीखी गयी कला का प्रदर्शन देखे व बालको का उत्साह वर्धन करे।

No comments