Header Ads

.

बिजली चोरी करते हुए पांच लोग पकड़े गए प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी करते हुए पांच लोग पकड़े गए प्राथमिकी दर्ज


रिपोर्ट  . शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश

खुटेहना  (बहराइच) | पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत जिले में विद्युत चोरी रोकने व विजली बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग की ओर से इस समय विशेष चेकिंग अभियान हर शुक्रवार और शनिवार  को  चलाया जा रहा है जिसमें बिजली विभाग  के विजलेंस अवर अभियंता पवन कुमार प्रभारी प्रवर्तन दल संतोष कुमार, पयागपुर के उपखंड अधिकारी अवधेश पटेल, अवर अभियंता सुनील कुमार हेड कांस्टेबल शारदा प्रसाद ने अपनी संयुक्त  टीम के साथ जगह जगह छापेमारी की जिसमे विद्युत चोरी करने वाले पांच लोगों को पकड़ा गया जिसमें राजेश पुत्रराम नरेश, सूरज सिंह पुत्र सिद्धमान, रजनीश उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय, पिंटू सिंह पुत्र शिव बहादुर, दिनेश चंद्र पाठक पुत्र राम सुघर शामिल रहे। इन सभी लोगों पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।   उपखण्ड अधिकारी अवधेश पटेल ने बताया कि  यह अभियान लगातार चलता रहेगा जिसमे बड़े बकायादारों का कनेक्शन काटने के साथ साथ विद्युत चोरी पर भी रोक लगाया जाएगा जिससे हो रही लाइन लास से निजात पाया जा सके। इस अभियान में पयागपुर के उपखंड अधिकारी अवधेश कुमार पटेल,अवर अभियंता सुनील कुमार,विजलेंस अवर अभियंता पवन कुमार ,टी जी सेकंड विपिन कुमार यादव, ,लाइन मैन रामानंद, संविदा कर्मचारी राजू, अखिलेश, मनोज सहित कई संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments