Header Ads

.

सजल बागपत अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर लूम्व नदी का किया जाएगा जीर्णोद्धार

सजल बागपत अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर लूम्व नदी का किया जाएगा जीर्णोद्धार

रिपोर्ट सुरेंद्र मलनिया बागपत उत्तर प्रदेश

नदी नालों को पुनर्जीवित करने के लिए आप भी श्रमदान का हिस्सा बने


छपरौली-- जनपद में वर्षा की हर एक बूंद को सहजने जल संरक्षण कर जनपद का जलस्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी राजकमल यादव के नेतृत्व में जनपद में सजल बागपत अभियान चलाया जा रहा है जो पुरानी और पारंपरिक नाली और नदियों को पुनर्जीवित करने लिए कटिबद्ध है जिलाधिकारी की इस पहल से जनपद में जल स्तर बढ़ेगा जिसका आने वाले समय में लाभ मिलेगा इसी क्रम में कल जिला अधिकारी के नेतृत्व में प्रातः 7:00 बजे से लूम्व नदी के जीर्णोद्धार के लिए श्रमदान अभियान चलाया जाएगा जिसमें जनपद के समस्त अधिकारीगण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे खंड विकास अधिकारी संदीप पाल ने बताया कि लूम्व नदी की लंबाई 12 किलोमीटर है जो 5 गांव से लूम्व,हेवा, हमीरपुर तिलवाड़ा , कुर्डि से होकर गुजरती है जिस पर विशेष श्रमदान अभियान चलाया जाएगा छपरोली विकासखंड क्षेत्र के ग्राम वासी व ग्राम प्रधान भी श्रमदान अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं।

No comments