इंडिया में पॉवर और पॉलिटिक्स की निशानी मानी जाने वाली Ambassador Car बहुत जल्द वापसी करने जा रही है.
इंडिया में पॉवर और पॉलिटिक्स की निशानी मानी जाने वाली Ambassador Car बहुत जल्द वापसी करने जा रही है.
रिपोर्ट सतेंद्र सिंह न्यूज़ 24 इडिया लखीमपुर उत्तर प्रदेश
यानी सड़कों पर इसकी शान और रुतबा दोबारा दिखाई देगा, लेकिन इस बार ये कार एकदम नए अवतार में और फ्यूचर के हिसाब से तैयार होकर लॉन्च होगी.एंबेसडर बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोप की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है. अभी यूरोपीय पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ये डील Peugeot के साथ हुई है. इस एमओयू के हिसाब से दोनों कंपनियां मिलकर फिर से एक बार कंपनी के उत्तरपारा प्लांट में कार और स्कूटर की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करेंगी.इस बार एंबेसडर इलेक्ट्रिक अवतार में लौटेगी, लेकिन इससे पहले कंपनी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स बनाना शुरू करेगी. हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस का कहना है नई 'Amby' के डिजाइन, न्यू लुक और इंजन को लेकर काम चल रहा है. ये पहले ही एडवांस स्टेज में है.
Post a Comment