32 लाख की लागत से बन रहे अतिरिक्त वार्ड में भ्रष्टाचार का चाबुक कर रहा काम
मानक को ताक पर रखते हुए धड़ल्ले से हो रहा पीली ईंटों का प्रयोग
रिपोर्ट शास्त्र तिवारी बहराइच उत्तर प्रदेश
पयागपुर बहराइच | एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर सख्ती अपनाये है वही जिले में भ्रष्टाचार का दीमक इस कदर हावी है कि मरीजो के ईलाज के लिये बन रहे बीस बेड का अतिरिक्त वार्ड भी इसकी चपेट मे आ गया है यहां पर जो निर्माण कार्य चल रहा है वहां जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है और मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त धड़ल्ले से गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री का प्रयोग भी किया जा रहा है। मजे की बात यह है अक्सर उसी स्थान से सीएचसी के अधिकारी व कर्मचारी भी निकलते है लेकिन रिपोर्टर ने जब इस मानक विहीन निर्माण कार्य का जायजा लिया तो इसकी पोल खुलती हुई नजर आई | मामला है पयागपुर नगर पंचायत में स्थित सीएचसी पयागपुर का है ; जहां पर सीएचसी अधीक्षक को भी इसका निर्माण कार्य नहीं दिखाई पड़ रहा है | किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है | जब इस मामले में सीएमओ बहराइच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तत्काल इसकी जांच कराकर दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही कराई जायेगी। अब आखिर यह देखना है कि इस मामले में अधिकारियों की कब तक पहल होगी और कब रुकेगा पीली ईंट से निर्माण कार्य |
Post a Comment