Header Ads

.

ग्राम सूरजपुर महनवा में 18 वर्षीय युवती की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बागपत

ग्राम सूरजपुर महनवा में 18 वर्षीय युवती की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सीओ अनुज कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
सीओ अनुज कुमार मिश्र ने बताया कि युवती सानिया ने 24 मई को कोरोना रोधी टीकाकरण कराया था। इसके बाद युवती बुखार से ग्रस्त हो गई थी। गुरुवार को उल्टी दस्त होने पर युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं गांव में युवती की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है।

No comments