पढुवा के प्रधान हनीफ खां की जप्त होगी करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति
*पढुवा के प्रधान हनीफ खां की जप्त होगी करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति*
रिपोर्ट सतेंद्र सिंह
*चलेगा आधा दर्जन दुकानों पर बाबा का बुलडोजर*
ढखेरवा क्षेत्र से बड़ी खबर सुनने में आ रही है अभी कुछ ही देर में ग्राम सभा पढुवा के प्रधान मो0 हनीफ खां का मकान और अवैध तरीके से कब्जा की गई करीब 5 एकड़ जमीन जहां प्रशासन जप्त करने की तैयारी कर रहा है तो वहीं पढुवा चौराहे पर बनी आधा दर्जन दुकानों पर अभी कुछ ही देर में बाबा का बुलडोजर चलने की भी तैयारी चल रही है। क्षेत्र में इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पढुवा चौराहे पर भारी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट और तहसील के आला अधिकारी मौजूद हो चुके हैं।
Post a Comment