बैठक कर की शांति व सौहार्द से होली पर्व मनाने की अपील
*बैठक कर की शांति व सौहार्द से होली पर्व मनाने की अपील*
_*रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि*_
फूलपुर प्रयागराज।आगामी त्योहार होली को शांति और सौहार्द में सम्पन्न कराने को लेकर आज क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र के सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर पर्व को शान्ति एवं सौहार्द तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग देने की बात कही है।आज मंगलवार के दिन फूलपुर थाना प्रांगण में सीओ फूलपुर श्रीराम की अध्यक्षता में होली पर्व दृष्टिगत एक शान्ति समिति की एक बैठक की गयी बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीओ फूलपुर ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें आप शान्ति एवं सौहार्द की एक मिसाल कायम करते हुए पर्व को भाई चारे के रूप में मनाये आप की सुरक्षा ब्यवस्था में हमारी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें।कोई नई परम्परा की शुरुवात नही करेगा।इसी बीच आयोजित बैठक को संबोधित करते फूलपुर थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने कहा इस क्षेत्र के लोगो को विशेष शान्ति सौहार्द के लिए ही जाना जाता है। त्योहार को शान्ति तरीके सम्पन्न कराने में जितनी जिम्मेदारी सुरक्षा सिपाहियों की बनती है उतना ही आप की भी बनती है आप सभी समाज की बेहतरीन सुरक्षा सिपाही है। आप का सहयोग बहुत जरूरी है इसी बीच उन्होंने कहा कि पर्व में कोई भी ब्यक्ति ख़लल पैदा करता है या करते दिखे आप तुरन्त सूचना दे उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने उपस्थित सम्भ्रान्त ब्यक्तियों से यह भी कहा कि विधान सभा चुनाव के आने वाले परिणाम किसी भी दल के पक्ष में आये आप सभी स्वीकार कर क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखेगे। बैठक में नगर निगम के ईओ थाने के सभी पुलिस अधिकारी एवं क्षेत्र के भारी संख्या में सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment