Header Ads

.

फैसल डिग्री कॉलेज के संस्थापक के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही मुख्य उद्देश्य: नाज़नीन खान

*फैसल डिग्री कॉलेज के संस्थापक के अधूरे कार्यों को पूरा करना  ही मुख्य उद्देश्य: नाज़नीन खान*

रिपोर्ट-करीम खान ब्यूरो चीफ गोंडा

फैसल पीजी कॉलेज में संस्थापक दिवस समारोह का हुआ आयोजन

 वर्ष 2019 से 22 के स्नातक एवं बीएड के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित 

बलरामपुर शिक्षा व विकास के क्षेत्र में प्रदेश में नीचे से दूसरे स्थान पर बलरामपुर जिला शामिल है इसका मुख्य कारण सभी को समुचित शिक्षा ना मिलना है तराई एवं पहाड़ी क्षेत्र के नजदीक बसा तुलसीपुर में समाजसेवी एवं चिकित्सक रहे डॉक्टर नसीमउल हक ने जिले के पहाड़ी एवं तराई क्षेत्र के युवाओं एवं युवतियों को उच्च शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल महाविद्यालय की स्थापना की थी आप अपना साथी कोई भी बेटी बेटा उच्च शिक्षा की से वंचित ना रहने पाए इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने तुलसीपुर में हलचल पीजी कॉलेज की स्थापना की थी जो आज उनके न रहने के बाद भी उनकी यादों को तरोताजा कर के युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे है फैसल पीजी कॉलेज तुलसीपुर में संस्थापक दिवस एवं मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर नसीमुल हक के चित्र पर महा विद्यालय प्रबंधक नाज़नीन खान एवं प्राचार्य डॉक्टर कमलेश चंद्र श्रीवास्तव में पुष्प अर्पित करके उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया है ।
      समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया महा विद्यालय प्रबंधक नाज़नीन खान बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर वर्ष 2019 से 22 के मेधावी स्नातक एव शिक्षा बीएड छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया है मुख्य अतिथि ने कहा कि महाविद्यालय संस्थापक का मुख्य उद्देश्य जिले में उच्च शिक्षा से वंचित बेटियों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाना था उनके इस संकल्प को महाविद्यालय परिवार अनवरत पूरा करने का प्रयास कर रहा है उन्होंने शिक्षा की जो लव जलाई है उसे सदैव आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं सहित सभी उपस्थित शिक्षक छात्रों से अपील किया कि संस्थापक के उद्देश्यों को पूरा करने में सहयोगी बने एवं जिले से अच्छी प्रतिभा का विकास करें महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर कमलेश श्रीवास्तव ने कहां की महाविद्यालय की मानता पहले अपना तब तक थी अब बीते वर्ष परास्नातक चार विषयों में मान्यता मिलने से तराई एवं पहाड़ी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा में तालीम हासिल करने का अवसर मिलेगा उन्होंने स्नातक एवं बीएड वर्ष 2019 से 22 के टॉपर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि क्या है हाथों मेडल पहनाकर सम्मानित कर आया है इनमें मुख्य रूप से शिक्षा स्नातक में आस्था गुप्ता प्रथम अरुणाशु पटेल वित्तीय एवं दीक्षा गुप्ता तीसरे स्थान पर सर्वोच्च अंक  पाने वाली छात्र सम्मानित हुई है इसी क्रम में स्नातक ने प्रथम दिव्या श्रीवास्तव द्वितीय गुलशन सोमैया तृतीय सायरा बानो को सर्वोच्च अंक मिलने पर मेडल एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया है संस्थापक समारोह आयोजन में वसीम अहमद मिनहाजउल हक विवेक चौधरी डॉक्टर अंजू मौर्य संजय श्रीवास्तव आज अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा है।

No comments