Header Ads

.

अंबेडकर नगर प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दी तहरीर


अंबेडकर नगर प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दी तहरीर
कटका अंबेडकरनगर

चोर और पुलिस का रिश्ता ऐसा होता है कि दोनों ही एक-दूसरे की कमियां और ताकत से वाकिफ होते हैं। पुलिस को यह बात मालूम होती है कि चोर किस हद तक जा सकते हैं, चोर को यह बात का पता होता है कि पुलिस क्या कर सकती है। लेकिन चोरों की खास बात ये होती है कि वो नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाते हैं। "चोर और पुलिस एक दूसरे के पूरक होते हैं जो नहीं समझते वह मूरख होते हैं" हास्य कवि की यह पंक्तियां अंबेडकर नगर के कटका थाना पर बखूबी या कहें सटीक बैठती है । स्कूल में चोरी की तीन घटनाएं वह भी 6 महीने के भीतर ही हो जाती हैं और पुलिस केवल लकीर पीट रही है । 
मामला है अंबेडकर नगर जिले के कटका थाना अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय अमोला बुजुर्ग में शनिवार की रात प्लास्टिक की 10 कुर्सियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। प्रधानाध्यापक मानती देवी ने  कटका थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराई है । उन्होंने बताया की विद्यालय में चोरी की यह तीसरी घटना है और पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जिससे कि चोरों के हौसले बुलंद है। 6 महीने में पहले दो बार हुई चोरी का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस , संवाददाता से वार्ता के दौरान यस ओ कटका ने कहा इस घटना का जल्द होगा खुलासा। साहब जब दो बार हुई चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया तो इस बार हुई चोरी का खुलासा आप किस प्रकार कर लेंगे यह अपने आप में एक अहम सवाल है।

No comments