Header Ads

.

अयोध्या के संतो ने देखी कश्मीर फाइल फिल्म

रिपोर्ट पंकज उपाध्याय न्यूज़ 24 इंडिया अयोध्या उत्तर प्रदेश

अयोध्या के संतो ने देखी कश्मीर फाइल फिल्म

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में संतों ने देखी कश्मीर फाइल फिल्म। 50 से अधिक संत पहुंचे पैराडाइज सिनेमा हॉल।प्रमुख संतों में राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास,भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित भी फिल्म देखने में रहे मौजूद।सिनेमा हॉल में गूंजा जय श्री राम का नारा।भारत माता की जय वंदे मातरम की सुनाई दी गूंज।अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लोगों से की अपील।फिल्म है टैक्स फ्री।सभी लोग देखें कश्मीर फ़ाइल्स फिल्म।

No comments