Header Ads

.

सिपाहियों की जेब साफ करने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, गया जेल

रिपोर्ट शाहबाज अंसारी न्यूज़ 24 इंडिया

सिपाहियों की जेब साफ करने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, गया जेल.!
सुलतानपुर
सिपाहियों की जेब साफ करने वाला शातिर चोर धर्मेंद्र मिश्रा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। धनपतगंज बैरक में दो और नगर कोतवाली के एक चोरी के मामले में रहा संलिप्त। धनपतगंज थानाक्षेत्र के जज्जौर गांव निवासी धर्मेंद्र मिश्रा जो हमेशा सिपाहियों को ही बनाता रहा अपना निशाना। ढाई हजार नगद, एटीएम समेत अन्य सामग्री के साथ धनपतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। पिता अग्निशमन विभाग में रहे सिपाही और बाबा एसपीओ के पद पर पूर्व में रहे तैनात। पुलिस विभाग से जुड़ाव के नाते सिपाहियों को बनाता रहा लंबे समय से निशाना। धनपतगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा का कहना जेल भेजने की हुई कार्यवाही।

No comments