Header Ads

.

मुरादाबाद में हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार:हरियाणा से लौट रहे थे लखीमपुर के 5 लोग, एक की मौत

मुरादाबाद में हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार:हरियाणा से लौट रहे थे लखीमपुर के 5 लोग, एक की मौत

 रिपोर्ट सतेन्द्र सिंह News 24 India

दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर मुरादाबाद में हुए हादसे में लखीमपुर खीरी के एक युवक की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र पुल पर हुआ। दिल्ली की दिशा से आ रही कार पुल पर खड़े लकड़ी भरे ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोग घायल हाे गए। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
हादसे के बाद घायलों को निकालती पुलिस।
हरियाणा में काम करने गए थे सभी लोग
भूपेंद्र के भाई विमल सिंह ने मूढापांडे थाने में हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जयपाल ने कहा है कि उसका भाई भूपेंद्र सिंह निवासी सिकिल टांडा भानपुर थाना भीरा (लखीमपुर खीरी) अपने चार अन्य साथियों के संग हरियाणा से लखीमपुर खीरी लौट रहा था। कार में बहादरपुर नगर थाना भीरा लखीमपुर निवासी राकेश पुत्र बच्चू, अमित पुत्र करन, अवधेश पुत्र चंद्रभान और शिवकुमार पुत्र नन्हें भी सवार थे।

मूंढापांडे पुल पर लकड़ी से भरा ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर खड़ा था। जिसमें कार पीछे से घुस गई।

No comments