17 मार्च 2022 को, 189 बटालियन, सीआरपीएफ ने मुख्यालय शांतिपारा, बलांगीर (ओडिशा) में "होली मिलन" कार्यक्रम का आयोजन किया।
17 मार्च 2022 को, 189 बटालियन, सीआरपीएफ ने मुख्यालय शांतिपारा, बलांगीर (ओडिशा) में "होली मिलन" कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें कमांडेंट पवन कुमार तिवारी ने जेएसएम कॉमर्स कॉलेज के अध्यक्ष, लेकचरर और छात्र-छात्राओं का विशिष्ट स्वागत किया। सीआरपीएफ अधिकारियों/जवानों और सभी आमंत्रित लोगों ने एक-दूसरे से होली मिलन किया और कुछ सुखद और खूबसूरत पलों को साझा किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किये, जबकि कॉलेज स्टाफ और छात्रों ने होली के विशेष गीतों, संबलपुरी लोक नृत्य और भांगड़ा के साथ मनोरंजन किया। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए पवन कुमार तिवारी, कमांडेंट ने स्वयं विद्यार्थियों के साथ नृत्य किया।
प्रारंभ में पवन कुमार तिवारी, कमांडेंट ने अपने भाषण में आमंत्रित लोगों में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए सीआरपीएफ की भूमिका और कर्तव्यों के बारे में बताया। अधिकारी ने कहा कि होली एक दूसरे से शिकायतों को मिटाकर प्रेम और सद्भाव बढ़ाने का त्योहार है। इस बार होली 18 मार्च को है। 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। इस दौरान लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं, रंगों की होली खेलते हैं। आपसी मेलजोल बढ़ाने वाले इस पर्व की रौनक बहुत पहले से ही दिखाई देती है।
इस 'होली मिलन' समारोह में पवन कुमार तिवारी कमांडेंट, प्राण कृष्ण साहू सेकेंड-इन-कमांड, पिताबासा पांडा सेकेंड-इन-कमांड, डॉ विनोद कुमार टंडन डिप्टी कमांडेंट और सीआरपीएफ के अन्य जवानो के साथ कामरेड श्रीकांत शर्मा अध्यक्ष जेएसएम कॉमर्स कॉलेज, श्रीमती चेतना अग्रवाल विभागाध्यक्ष, शिक्षक श्री नीरोज मिश्रा, श्री समरपित पटनायक, श्री चमन नायक, श्रीमती भूमिका जैन और छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।
Post a Comment