थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा शांति भंग के अन्देशा में 03 ब्यक्तियो के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151, 107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी
थाना सरायइनायत पुलिस द्वारा शांति भंग के अन्देशा में 03 ब्यक्तियो के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151, 107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
सरायइनायत।प्रयागराज।एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पांडेय के निर्देशन व यसपी गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल व सीओ फूलपुर के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष सरायइनायत सुशील कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा 03 ब्यक्तियो 01 ननका उर्फ नितबचन 2, शेरू उर्फ हरिबचन 3, सुधाकर के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151, 107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुये उपजिलामजिस्ट्रेट फूलपुर के यहां भेजा गया/
Post a Comment