Header Ads

.

गल्ला व्यवसायी अपहरण काण्ड का खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

गल्ला व्यवसायी अपहरण काण्ड का खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट करीम खान ब्यूरो चीफ गोंडा।
news24 इंडिया

दिनांक 06.03.2022 को थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करनपुर से गल्ला व्यवसायी सील प्रसाद उर्फ बबलू का उनकी दुकान से मारूती अल्टो सवार 04 अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण कर लिया गया था। वादी शिवम गुप्ता की तहरीर पर थाना छपिया में मु0अ0सं0-76/22, धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए 03 टीमे गठित कर अपहृत की सकुशल बरामदगी व आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष छपिया को दिए थे। 
पुलिस टीम की सक्रियता से आरोपी अपहृत सील प्रसाद को बनकटवां गांव थाना क्षेत्र पैकोलिया बस्ती बार्डर के पास छोडकर फरार हो गए थे। छपिया पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर अपहरण काण्ड में संलिप्त अभियुक्त रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त रवि प्रकाश ने आर्थिक तंगी के चलते धन उगाही के उद्देश्य से अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर अपहरण काण्ड का षडयंत्र रचा था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया में विधिक कार्यवाही की गयी।

No comments