खनन राजस्व टीम को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का निर्देश
अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड जहांगीरगंज के अंतर्गत चांडीपुर कला में अवैध खनन के संबंध में की गई शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजस्व टीम द्वारा अवगत कराया गया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए कार्यदाई संस्था को मिट्टी खनन हेतु चांडीपुर खुर्द में तालाब आवंटित किया गया था, परंतु आवंटित स्थल पर खनन न करके चांडीपुर कला में बालू का खनन किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त शिकायत की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी ने खनन राजस्व टीम को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार आलापुर, राजस्व निरीक्षक आलापुर तथा लेखपाल मौके पर उपस्थित रहे।
Post a Comment