लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी सत्यम बदा पासवान
*आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार है सत्यम बदा पासवान*
*मुकाबले को चतुष्कोण बनाने में जुटी है कांग्रेस प्रत्याशी सत्यम बदा पासवान*
आलापुर अंबेडकरनगर आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यम बदा पासवान ने आलापुर में मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लाव लश्कर के साथ नामांकन करने आलापुर तहसील स्थित अपने चुनाव कार्ययालय से समर्थको के साथ रवाना हुई आलापुर से जनपद मुख्यालय जाते समय रास्ते में कार्यकर्ताओं ने जगह जगह भभ्य स्वागत किया कांग्रेस प्रत्याशी सत्यम बदा पासवान आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के कवही अंजन पुर गांव निवासी टीएनपीजी कॉलेज टांडा के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे रजनीश पासवान की धर्मपत्नी है कांग्रेस पार्टी ने सत्यम बदा पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है सत्यम वदा पासवान गुरुवार को युवक कांग्रेस के जिला महा सचिव आशुतोष मिश्र उर्फ आशु एडवोकेट आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजीव गुप्ता कांग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश सचिव जगदीश दुबे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप यादव इरशाद अली वरिष्ठ नेत्री सरोज चौबे संगीता पासवान पुष्पा पासवान लालती देवी संजू साहनी कुलदीप पासवान अजय पासवान राधे श्याम चौहान दिवाकर पाण्डेय दूधनाथ पाण्डेय राजेंद्र प्रसाद मोहमद कायुब दूधनाथ आदि नेताओ के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होई कांग्रेस प्रत्याशी सत्यम बदा पासवान ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह निश्चित रूप से रिक्रॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी
Post a Comment