पीआरवी कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित
अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर। फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही विवाहिता की जान बचाने वाले पीआरवी कर्मियों को बुधवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। एसपी ने पुुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह अपनी ड्यूटी को लेकर सजग एवं ईमानदार रहना चाहिए।बीती सात फरवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगुराडिला निवासी कॉलर राजेश कुमार ने पीआरवी 1690 के कमांडर अनिल पासवान को फोन कर सूचना दी कि एक विवाहिता फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही है। इस पर टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहां देेेखा तो महिला कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगा रही थी। इस पर टीम ने खिड़की को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर रस्सी को काटकर महिला को नीचे उतार लिया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को होश आ गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से परिजनों के साथ उसे सीएचसी नगपुर पहुंचाया। इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य हो गई।पुलिस कर्मियों के इस बेहतर कार्य की आम जनमानस के बीच खूब सराहना भी हुई। इस बीच एसपी ने बुधवार को पुलिस लाइन में पीआरवी 1690 के कमांडर कांस्टेबल अनिल पासवान, सब कमांडर शिवम चौधरी व पायलट राजेंद्र उपाध्याय को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसपी ने पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आगे भी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर इसी तरह से सजग रहना होगा।
Post a Comment